भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश दौरे पर है. यहां टीम एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने आयी है. टेस्ट ड्रा हो चुका है और अब 18 जून से एक दिवसीय श्रृंखला शुरू होगी. इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई में तीन एकदिवसीय मैच 18,21 और 24 जून को खेलेगी.
क्या महेंद्र सिंह धौनी की आक्रामकता वापस लौटेगी
चूंकि अब महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और पिछले काफी दिनों से परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, ऐसा माना जाना चाहिए कि वे रिलेक्स हो चुके होंगे. अब उनके प्रशंसक यह चाहते हैं कि वे जब बांग्लादेश के खिलाफ ग्राउंड पर उतरें, तो उनके खेल में वही पैनापन हो, जो कुछ वर्ष पहले हुआ करता था. धौनी की रणनीति, मैच जीतने का उनका जज्बा लोग एक बार फिर से देखना चाहते हैं.
क्या हेलीकॉप्टर शॉटफिरदेखने को मिलेगा
पिछले काफी समय से महेंद्र सिंह धौनी का बल्ला शांत है. ऐसा महसूस हो रहा है कि वे दबाव में हैं, जिसके कारण वे खुलकर खेल नहीं पा रहे हैं,लेकिन अब जबकि वे रिलेक्स हो चुके हैं, संभव है कि इस सीरीज में उनका बल्ला चलेगा और दर्शकों को हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिलेगा.

