11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच ड्रा, शिखर धवन मैन ऑफ द मैच

फतुल्लाह : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट और हरभजन सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को फालोआन के लिए मजबूर किया लेकिन इसके बावजूद पांचों दिन बारिश के खलल के कारण मैच ड्रॉ रहा. मैच के दौरान 250 से अधिक ओवर बारिश की […]

फतुल्लाह : ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के पांच विकेट और हरभजन सिंह की उम्दा गेंदबाजी से भारत ने एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन बांग्लादेश को फालोआन के लिए मजबूर किया लेकिन इसके बावजूद पांचों दिन बारिश के खलल के कारण मैच ड्रॉ रहा.

मैच के दौरान 250 से अधिक ओवर बारिश की भेंट चढ़ गए है और मेहमान टीम खुद को दुर्भाग्यशाली महसूस कर रही होगी कि उसे तीन दिन भी पूरा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला जिससे मैच उसके पक्ष में आ सकता था. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम ने खेल के सभी विभागों में दबदबा बनाया और मैच के दौरान हमेशा हावी रही जिससे गुरुवार से शुरु हो रही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में मनोवैज्ञानिक लाभ के साथ उतरेगी.

भारत ने पहली पारी छह विकेट पर 462 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में बांग्लादेश ने पांचवें और अंतिम दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 111 रन से की. पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाजवूद बांग्लादेश की टीम 65.5 ओवर में 256 रन पर ढेर हो गई और उसे फालोआन को मजबूर होना पडा. भारत की ओर से अश्विन ने 25 ओवर में 87 रन देकर पांच विकेट चटकाए जबकि हरभजन ने 17.5 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

हरभजन इस दौरान पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम को पछाड़कर खेल के इतिहास में नौवें सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी बने. फालोआन के बाद हालांकि जब बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 15 ओवर में बिना विकेट खोए 23 रन बनाए तो दोनों टीमें मैच ड्रॉ कराने को राजी हो गई. तमीम इकबाल 16 जबकि इमरुल कायेस सात रन बनाकर नाबाद रहे.

बांग्लादेश की ओर से पहली पारी में इमरुल कायेस ने सर्वाधिक 72 रन बनाए लेकिन सबका दिल पदार्पण कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने जीता जिन्होंने 45 गेंद में 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली. उन्होंने अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमाने से पूर्व अपनी पारीमें आठ चौके और एक छक्का मारा. एक अन्य युवा बल्लेबाज सौम्य सरकार (37) ने भी अपने आक्रामक तेवर दिखाए लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.

दिन के दो सत्र में अश्विन का दबदबा रहा. अश्विन ने सबसे पहले साकिब अल हसन (09) को पवेलियन भेजा जो अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को कैच दे बैठे. सरकार ने इसके बाद भारत की स्पिन जोड़ी पर पलटवार किया. उन्होंने अश्विन पर दो चौके जडे और कायेस के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की.

हरभजन ने कुछ मौकों पर अच्छी गेंद फेंकी लेकिन उन्होंने साथ ही ढीली गेंदें भी की जिन पर आसानी से बाउंड्री लगी. हरभजन ने कायेस को साहा के हाथों स्टंप कराके अपना दूसरा विकेट हासिल किया. कायेस हरभजन के 415वें शिकार बने जिससे वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के वसीम अकरम को पछाड़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए. अकरम के नाम 102 मैचों में 414 विकेट दर्ज हैं.

अगले ही ओवर में वरुण आरोन ने सरकार को बोल्ड करके मैच में अपना पहला विकेट हासिल किया. लिट्टन ने इसके बाद कुछ आकर्षक शाट खेले. उन्होंने पहले हरभजन पर स्वीप से चौका जड़ा और फिर आरोन की गेंद को पुल करके चार रन के लिए भेजा. इस बल्लेबाज ने अश्विन की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जड़ा. अश्विन ने शुवागता होम (09) को शार्ट लेग पर रोहित शर्मा के हाथों कैच कराके अपना चौथा विकेट चटकाया जिससे बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 219 रन हो गया. चाय के बाद लिट्टन पवेलियन लौट गए जिसके बाद हरभजन ने मोहम्मद शाहिद को पवेलियन भेजा जबकि जुबेर हुसैन के रन आउट होने के साथ बांग्लादेश की पारी का अंत हुआ.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel