लंदन : इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच में जब विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाले न्यूजीलैंड से मंगलवार को भिड़ेगा तो उसकी निगाहें एक बार फिर से इस प्रारुप में वापसी करने पर होगी. विश्व कप में टेस्ट खेलने वाले किसी भी देश को हराने में असफल रहने वाला इंग्लैंड बांग्लादेश से हारकर पहले दौर से ही बाहर हो गया था. टीम 50 ओवर के खेल में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जेम्स एंडरसन, इयान बेल और स्टुअर्ट ब्राड जैसे अनुभवी खिलाडियों के स्थान पर नये खिलाडियों एलेक्स हैल्स, जास बट्लर, जसन रॉय और लेग स्पिनर आदिल रशीद को टीम में शामिल किया है. टीम का नेतृत्व इयान मार्गन के पास ही है.