17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई चुनौती को लेकर वेस्टइंडीज उत्साहित

रोसेयू (डोमिनिका) : विंडसर पार्क स्टेडियम में बुधवार से खेले जाने वाले एक संक्षिप्त टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिडेंगी. एक आरे इस श्रृंखला को लेकर वेस्‍टइंडीज की टीम काफी उत्‍साहित है. वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम कैरिबियाई टीम पर अपने 20 साल के वर्चस्व को बरकार रखने के इरादे से मैदान […]

रोसेयू (डोमिनिका) : विंडसर पार्क स्टेडियम में बुधवार से खेले जाने वाले एक संक्षिप्त टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भिडेंगी. एक आरे इस श्रृंखला को लेकर वेस्‍टइंडीज की टीम काफी उत्‍साहित है. वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम कैरिबियाई टीम पर अपने 20 साल के वर्चस्व को बरकार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

आंकडों और अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिहाज से देखे तो माइकल क्लार्क के नेतृत्व वाली टीम का पलडा दोनों मैच में भारी रहेगा. दिनेश रामदीन की अगुवाई वाली कैरिबियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैच की श्रृंखला में अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी.

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स के चोट लग जाने के कारण मैच से हटने के कारण झटका लगा है क्योंकि इस श्रृंखला के ठीक बाद उसे एशेज बचाने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. जमैका में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले देखना होगा कि रोजर्स चोट से कितना उबर पाते हैं.
वेस्टइंडीज ने इस श्रृंखला की तैयारियों के दौरान पूरा ध्यान शिवनरायण चंद्रपाल को हटाने पर लगा दिया जिनका अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड बहुत ही प्रभावशाली रहा है. चंद्रपाल की तरह गुयाना के राजिंद्र चांद्रिके अपने पहले टेस्ट में क्रेग ब्राथवेट के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया जाकर शरण लेनेवाले फवाद अहमद आफ स्पिनर नाथन लायन के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें