लीड्स : न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने ताबडतोड रन जुटाते हुए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन आज यहां इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए रिकार्ड लक्ष्य दिया लेकिन चाय से पहले बारिश ने खलल डाला. न्यूजीलैंड की टीम छह विकेट पर 338 रन से आगे खेलने उतरी और उसके बल्लेबाजों ने आज सिर्फ 16 ओवर में 116 रन जोड़कर टीम का स्कोर आठ विकेट पर 454 रन तक पहुंचाया जिसके बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को 455 रन का लक्ष्य मिला है. पहली पारी में दोनों टीमों ने 350 रन बनाए थे.
चौथी पारी में टेस्ट जीतने के लिए किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज के सात विकेट पर 418 रन हैं जो उसने 2002-03 में एंटीगा के सेंट जान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. इंग्लैंड का रिकार्ड सात विकेट पर 332 रन है और उसने भी यह स्कोर 1928-29 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था.
लंच और चाय के बीच हालांकि सिर्फ चार ओवर की गेंदबाजी हो सकी जिसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पडा. लगातार हो रही बारिश के कारण अंपायरों ने चाय का विश्राम 30 मिनट पहले ले लिया. बारिश के कारण जब खेल रोक गया तब इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 13 ओवर में बिना विकेट खोए 44 रन बना लिए थे. एडम लिथ 24 जबकि कप्तान एलिस्टेयर कुक 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले आज सुबह बीजे वाटलिंग 100 रन से आगे खेलने उतरे. वह कल हैडिंग्ले में टेस्ट शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने थे. आज 15 रन से आगे खेलने उतरे मार्क क्रेग को 23 रन के निजी स्कोर पर जीवनदान मिला जब स्टुअर्ट ब्राड ने जेम्स एंडरसन की गेंद पर मिड आफ पर उनका मुश्किल कैच छोड़ दिया.
एंडरसन ने नयी गेंद से अपनी दूसरी ही गेंद पर वाटलिंग (120) को तीसरी स्लिप में जो रुट के हाथों कैच कराया. उन्होंने 163 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके और एक छक्का मारा. इयान बेल इसके बाद एंडरसन की गेंद पर टिम साउथी का कैच लपकने में नाकाम रहे. साउथी ने इसका फायदा उठाते हुए ब्राड के दिन के पहले ओवर में 20 रन जुटाए.
साउथी ने सिर्फ 24 गेंद में 40 रन बनाए. उन्होंने मोइन अली की गेंद पर लांग आन पर एंडरसन को कैच थमाया. क्रेग ने इसके बाद अर्धशतक पूरा किया और कप्तान मैकुलम ने इसके अगले ओवर में पारी घोषित कर दी.