12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के सामने होगी मुंबई इंडियंस की कड़ी चुनौती

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन आठ की शुरुआत में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा था, लेकिन फिर टीम ने वापसी की और कल चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले और बुलंद हो गये हैं. कल जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस […]

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन आठ की शुरुआत में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बहुत खराब चल रहा था, लेकिन फिर टीम ने वापसी की और कल चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराने के बाद मुंबई इंडियंस के हौसले और बुलंद हो गये हैं. कल जब मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर का मुकाबला होगा, तो रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के सामने कड़ी चुनौती होगी.

मुंबई की टीम लगातार पांच मैच जीतकर शानदार फार्म में चल रही है जबकि आरसीबी की टीम छठी जीत दर्ज करके प्ले ऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचना चाहेगी.चेन्नई सुपरकिंग्स को शानदार प्रदर्शन करके कल उसके ही घर में हराने वाली मुंबई की टीम अच्छी लय में है. सुपरकिंग्स पर चार विकेट की जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम राजनीति कारणों से इस मैच में अपने स्टार तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बिना खेली थी.
मलिंगा की कल के मैच में टीम में वापसी लगभग तय है और ऐसे में चेन्नई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मर्चेन्ट डि लेंगे को बाहर बैठना पड सकता है.मुंबई इंडियन्स की जीत के इस क्रम में कप्तान रोहित शर्मा, आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड, मलिंगा और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही है.
लगातार चार हार के साथ शुरुआत करने वाले मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और पार्थिव पटेल भी फार्म में लौट आये हैं जबकि मध्य क्रम में अंबाती रायुडू ने अच्छा प्रदर्शन किया है.न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन की चोट के बाद उनके हमवतन मिशेल मैकलेनाघन ने बायें हाथ के स्पिनर जगदीश सुचित के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया है. कल मुंबई को जीत के लिए अंतिम दो ओवर में जब 30 रन की दरकार थी तब हार्दिक पांड्या ने सुपरकिंग्स के बायें हाथ के स्पिनर पवन नेगी के 19वें ओवर में तीन छक्के जडकर टीम को जीत दिलाई.
आरसीबी पर जीत चौथे स्थान पर चल रही मुंबई को प्ले ऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा सकती है.मुंबई की राह हालांकि आसान नहीं होगी। आरसीबी के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क शानदार फार्म में हैं. बायें हाथ का यह तेज गेंदबाज आईपीएल के मौजूदा सत्र में सात मैचों में 16 विकेट हासिल कर चुका है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेविड वाइसी (10 विकेट) और हरियाणा के लेग स्पिनर युजवेंद्र चाहल (13 विकेट) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
बल्लेबाजी में टीम की उम्मीदों का बोझ एक बार फिर वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के कंधों पर होगा.ये तीनों ही मौजूदा सत्र में 300 से अधिक रन बना चुके हैं लेकिन अगर ये तीनों एक साथ नाकाम रहते हैं तो टीम की बल्लेबाजी काफी कमजोर हो जाती है.आरसीबी की टीम अभी 11 अंक के साथ पांचवें स्थान पर चल रही है और उसे अभी चार मैच और खेलने हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel