17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी से अनुचित संपर्क किये जाने के मामले में मुंबई क्रिकेट संघ नहीं करेगा जांच

मुंबई : राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मुंबई के जिस खिलाड़ी से रणजी के दूसरे खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग के लिए अनुचित रूप से संपर्क किया था, उस मामले में मुंबई क्रिकेट संघ को अब तक बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि आरोपी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है.एमसीए के एक शीर्ष […]

मुंबई : राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले मुंबई के जिस खिलाड़ी से रणजी के दूसरे खिलाड़ी ने मैच फिक्सिंग के लिए अनुचित रूप से संपर्क किया था, उस मामले में मुंबई क्रिकेट संघ को अब तक बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला है. हालांकि आरोपी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं है.एमसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने आज कहा कि बीसीसीआई से मामले को लेकर कोई जानकारी न मिलने के अभाव में एमसीए ने विवादित मुद्दे पर किसी तरह की अंदरूनी जांच न करने का फैसला किया है.

अधिकारी ने मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमें मुद्दे को लेकर बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला है. इसलिए प्रबंधन समिति ने अपनी ओर से मामले को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. इस अनुचित संपर्क के बारे में मीडिया में सबसे पहले खबर आयी थी जिसके बाद बीसीसीआई और राजस्थान रॉयल्स दोनों ने घटना की पुष्टि की. हालांकि यह नहीं बताया गया था कि दोनों खिलाड़ी किस संघ से संबंधित थे.
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, इस समय चल रहे आईपीएल में खेल रहे राजस्थान रॉयल्स के एक खिलाड़ी से अनुचित संपर्क किया गया था. ठाकुर ने आगे अपने बयान में कहा, जिस खिलाड़ी से संपर्क किया गया उसने तत्काल अपने टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी दी जिसके बाद टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी इकाई (एसीयू) को घटना की जानकारी दी.

एसीयू तथ्यों का पता लगाने के लिए इस समय मामले की जांच कर रही है. राजस्थान रॉयल्स के सीईओ रघु अय्यर ने एक बयान में कहा, एक महीने पहले एक खिलाड़ी (जो आईपीएल का हिस्सा नहीं है) ने राजस्थान रायल्स के एक खिलाड़ी से आईपीएल 2015 के मैचों को लेकर अनुचित रूप से संपर्क किया था. उन्होंने कहा, खिलाड़ी ने सत्यनिष्ठा के ऊंचे मानकों को बरकरार रखते हुए टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी दी. आईपीएल नियमों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तत्काल बीसीसीआई की भ्रष्टाचार विरोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को घटना की जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें