कोलकाता : बीसीसीआई ने एन श्रीनिवासन की अगुवाई वाले इंडिया सीमेंट्स से अलग होने पर आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कम मूल्यांकन पर आज कानूनी राय लेने का फैसला किया.बीसीसीआई की कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला किया गया. आईपीएल मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद सीएसके को अलग करने पर हुए मूल्यांकन को लेकर उठाये गये सवालों के बाद यह फैसला किया गया.
अपनी मुख्य कंपनी से अलग होने पर चेन्नई सुपरकिंग्स का मूल्यांकन सिर्फ पांच लाख रुपये किया गया था. नयी दिल्ली में हुई आईपीएल संचालन परिषद की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था.बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा, समिति ने आगे की कार्रवाई के लिए सीएसके के अलग होने और शेयरों के हस्तांतरण पर कानूनी राय लेने का फैसला किया है. सूत्रों ने बताया कि विशेष आमंत्रित के तौर पर बैठक में हिस्सा ले रहे बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने इस मुद्दे पर तमिलनाडु क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष पीएस रमन के साथ बहस की.
सूत्र ने कहा, मनोहर ने रमन से पूछा कि किस तर्क के साथ मूल्य निर्धारण सिर्फ पांच लाख रुपये किया गया जबकि बाजार कीमत 1500 करोड़ रुपये से कम नहीं है. यह भी पता चला है कि एन श्रीनिवासन के समर्थक बडौदा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमजीत सिंह गायकवाड़ को बैठक में हिस्सा नहीं लेने दिया गया.

