13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आईपीएल में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला

-मैच का समय अपराह्न चार बजे से-विशाखापत्तनम : इंडियन प्रीमियर लीग में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, केकेआर की टीम यह चाहेगी कि वह जीत की हैट्रिक लगा ले. हालांकि मैच उसके लिए बहुत कठिन भी नहीं है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने कल रात दिल्ली डेयरडेविल्स […]

-मैच का समय अपराह्न चार बजे से-

विशाखापत्तनम : इंडियन प्रीमियर लीग में कल कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा, केकेआर की टीम यह चाहेगी कि वह जीत की हैट्रिक लगा ले. हालांकि मैच उसके लिए बहुत कठिन भी नहीं है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली केकेआर टीम ने कल रात दिल्ली डेयरडेविल्स को हराया. अब केकेआर तीन जीत और एक हार के बाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर है.

दूसरी ओर हैदराबाद को पिछले मैच में दिल्ली ने हराया और अब वह तीन हार और सिर्फ एक जीत के बाद छठे स्थान पर है.
दिल्ली के खिलाफ मिली हार से हैदराबाद का मनोबल जरूर टूटा होगा क्योंकि टीम सिर्फ चार रन से चूक गयी. हैदराबाद की टीम बहुत हद तक अपने विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर है जो एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं.

दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में तो मध्यक्रम भी विफल रहा. गेंदबाजी की अगुवाई दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन कर रहे हैं जिन पर बहुत कुछ निर्भर होगा. उनका साथ भुवनेश्वर कुमार देंगे. दूसरी ओर केकेआर का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है. उसके गेंदबाजों उमेश यादव और मोर्नी मोर्कल ने दिल्ली के खिलाफ कल उम्दा प्रदर्शन किया. बाद में गौतम गंभीर और युसूफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत तक पहुंचाया.दोनों टीमों के मौजूदा फार्म को देखते हुए केकेआर का पलड़ा भारी होगा लेकिन यदि वार्नर या स्टेन फार्म में आते हैं तो नतीजा हैदराबाद के पक्ष में भी जा सकता है.

टीमें :सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर ( कप्तान ), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियमसन, डेल स्टेन, मोइजेस हेनरिक्स, ईयोन मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मीरतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हनुमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन, सिद्धार्थ कौल.

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर ( कप्तान ), राबिन उथप्पा, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, युसूफ पठान, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, सुनील नारायण, उमेश यादव, मोर्नी मोर्कल, रियान टेन डोइशे, अजहर महमूद, योहान बोथा, पैट कमिंस, ब्राड हाग, केसी करियप्पा, आदित्य गढवाल, शेल्डन जैकसन, कुलदीप यादव, सुमित नरवाल, वीर प्रताप सिंह और वैभव रावल.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel