15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई के मुख्य सलाहकार बने नीरज कुमार

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार को आज एक साल के कार्यकाल के लिये बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. कुमार को इस शीर्ष पद पर नियुक्त करने का फैसला यहां इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन परिषद (जीसी) की बैठक में किया गया. […]

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त नीरज कुमार को आज एक साल के कार्यकाल के लिये बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. कुमार को इस शीर्ष पद पर नियुक्त करने का फैसला यहां इंडियन प्रीमियर लीग के संचालन परिषद (जीसी) की बैठक में किया गया. बैठक की अध्यक्षता आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने की.

बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, हमने नीरज कुमार को एसीएसयू का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है और उनका कार्यकाल एक साल का होगा. कुमार के नेतृत्व में ही दिल्ली पुलिस ने पूर्व टेस्ट गेंदबाज एस श्रीसंत के अलावा स्पिनर अंकित चव्हाण और अजित चंदीला को छठे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेलते हुए स्‍पॉट फिक्सिंग में कथित तौर पर शामिल रहने के लिये गिरफ्तार किया था. इससे पहले रवि सावंत एसीएसयू प्रमुख थे. उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है.

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली और टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भी बैठक में हिस्सा लिया. सवानी ने भी एसीएसयू के बारे में जानकारी देने के लिये बैठक में हिस्सा लिया. ठाकुर ने कहा कि कोलकाता में वर्तमान आईपीएल का फाइनल मैच खेला जाएगा. ईडन गार्डन्स इसके अलावा एक प्लेऑफ मैच की मेजबानी भी करेगा जबकि अन्य दो प्लेऑफ मैच पुणे और मुंबई में आयोजित किये जाएंगे.
बंगाल के उदीयमान बल्लेबाज अंकित केसरी की कोलकाता में मैदानी घटना के बाद दुखद मौत के बारे में ठाकुर ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कैब इसकी जांच करेगा कि क्या किसी की तरफ से किसी तरह की लापरवाही हुई. उन्होंने कहा, हम 26 अप्रैल को कोलकाता में कार्यकारिणी की बैठक में इस मसले पर चर्चा करेंगे. हमने एक युवा खिलाड़ी खो दिया.
संचालन परिषद के सदस्यों ने बैठक के दौरान अंकित केसरी की याद में दो मिनट का मौन रखा. शुक्ला ने कहा कि सवानी पहले की एसीएसयू के प्रमुख रहेंगे और कुमार की मदद करेंगे. उन्होंने कहा, नीरज कुमार बीसीसीआई एसीएसयू के मुख्य सलाहकार होंगे और हमारे भ्रष्टाचार निरोधक अभियान को मजबूत बनाने के लिये उपाय सुझाएंगे. आईपीएस अधिकारी मधुसूदन शर्मा उनकी मदद करेंगे.
सवानी अपनी भूमिका में बने रहेंगे और कुमार के साथ सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा, आज सवानी ने आकर बताया कि एसीएसयू को मजबूत बनाने के लिये आगे क्या कदम उठाने चाहिए. शुक्ला ने कहा कि गांगुली ने संचालन परिषद के सदस्य के रुप में अपनी पहली बैठक में कई सकारात्मक सुझाव दिये.
उन्होंने कहा, सौरव ने अनुबंध, खिलाडियों के भुगतान को एकरुपता देने, अंडर-23 खिलाडियों को रणजी ट्रॉफी और टेस्ट क्रिकेट को गंभीरता से लेने के लिये प्रेरित करने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये. शुक्ला से मुंबई में तीन मई को आईपीएल के 500वें मैच के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, हमने उस दिन के लिये मुंबई में क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में बडे कार्यक्रम की योजना बनायी है. राजस्थान रायल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच तीन मई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel