जोहानिसबर्ग : एलेन डोनाल्ड ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ चार साल तक जुडे रहने के बाद टीम के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है. डोनाल्ड ने कहा कि पिछले महीने विश्व कप के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद यह आगे बढने का सही समय है.
डोनाल्ड ने 2011 में पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन की अगुआई में गेंदबाजी कोच का पद संभाला था. दक्षिण अफ्रीका की ओर से इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 72 टेस्ट में 330 विकेट चटकाए थे और वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के गेंदबाजी कोच हैं.