इंडियन प्रीमियर लीग में कल मुंबई की टीम की लगातार दूसरी हार हुई. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने मुंबई को 18 रनों से हरा दिया. अपने घरेलू मैदान वानखेड़ स्टेडियम में खेलने उतरी मुंबई की टीम को हार से कोई नहीं बचा सका. हालांकि टर्बनेटर के नाम से मशहूर स्पिनर हरभजन सिंह की पारी ने मुंबई की टीम के हार का अंतर को कम कर दिया.
हरभजन सिंह की तूफानी पारी ने एक बार पंजाब की टीम को सोचने पर मजबूर कर दी थी. एक समय लगा कि मुंबई की टीम जीत जाएगी. लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ और पंजाब की टीम ने 18 रनों से मैच जीत लिया. हरभजन सिंह पर पंजाब के कप्तान जार्ज बेली के 32 गेंद में नाबाद 61 की पारी भारी साबित हुई.

