कोलंबो : खेल मंत्री नवीन दिसानायके ने कपिल विजेगुणावर्देना की अगुआई में नये राष्ट्रीय किकेट चयन पैनल की घोषणा की. विजेगुणावर्देना श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के संचालन के लिए बनाई गई नयी अंतरिम समिति के सदस्य भी हैं. पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज विजेगुणावर्देना ने 1991 में लार्डस टेस्ट में पदार्पण किया था. पैनल में उनके साथी पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन कुरुप्पू, हेमंत विक्रमारत्ने और अमल सिल्वा होंगे.
पिछले हफ्ते सनथ जयसूर्या की अगुआई वाले चयन पैनल के इस्तीफा देने के बाद नये चयन पैनल की नियुक्ति की गई है. दिसानायके ने कहा कि प्रशासन में भ्रष्टाचार की जांच पूरी होने तक सिदाथ वेट्टिमुनी की अगुआई वाली अंतरिम समिति क्रिकेट प्रशासन को चलाएगी.