नयी दिल्ली : ऐसा माना जाता है कि एल्बी मोर्कल ने अपनी प्रतिभा का पूरा उपयोग नहीं किया लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह अपने करियर के बारे में कुछ भी गलत नहीं सोच सकते. इस 33 वर्षीय खिलाड़ी का मानना है कि अब उनके लिये कुछ अच्छे साल बचे हैं और वह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से पहली बार खेलने को लेकर सकारात्मक हैं.
टखने की चोट से उबरने वाले मोर्कल ने कहा, मैं फिर से आईपीएल का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं अपने घरेलू सत्र में अधिकतर समय चोटिल रहा इसलिए वापसी करना मुश्किल था लेकिन अब मैं फिट हूं और दिल्ली के अनुभव का आनंद लेना चाहता हूं. निश्चित तौर पर गैरी कर्स्टन (कोच) के साथ फिर से काम करना शानदार होगा. मोर्कल ने आईपीएल में अपना अधिकतर समय चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बिताया. इसके बाद वह पिछले सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से जुड गये थे.
मोर्कल बंधुओं में बडे भाई एल्बी को अगला लांस क्लूसनर माना जा रहा था. उन्होंने 2004 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पदार्पण किया लेकिन इसके बाद वे अंदर बाहर होते रहे. उन्होंने 58 वनडे, 49 टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकमात्र टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया.
एल्बी ने कहा, मैं अपने लिये कुछ भी गलत नहीं कह सकता. मैंने कई उतार चढाव देखे हैं और लेकिन मैं अपने अधिकतर लक्ष्य हासिल करने में सफल रहा. मैं अब भी खेल का आनंद ले रहा हूं और मुझे लगता है कि मेरे पास अब भी कुछ अच्छे साल बचे हुए हैं.

