जोहांनिसबर्ग : विश्वकप 2015 की प्रबल टीमों में शुमार दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्वकप से बाहर हो गयी थी. विश्वकप में टीम की यह हार दक्षिण अफ्रीका के लोग पचा नहीं पा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम के चयन में दखल की रपटों को सरासर बकवास करार देते हुए क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गट ने कहा कि अंतिम एकादश का ऐलान होने के बाद देर रात कोई निर्देश नहीं दिये गये थे.
अफ्रीकी दैनिक बील्ड में छपी रपटों पर जवाब देते हुए लोर्गट ने कहा कि यह सरासर गलत है कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो को रात एक बजे यह निर्देश दिये कि टीम में एक और अश्वेत खिलाड़ी को शामिल किया जाये.
ऐसी अटकलें हैं कि सेमीफाइनल के लिए टीम में काइल एबोट की जगह अश्वेत खिलाडी वेर्नोन फिलैंडर को शामिल किया गया था. लोर्गट ने कहा , यह सरासर बकवास है और ये बेबुनियाद आरोप है. उन्होंने कहा , मैंने कोच को कोई एसएमएस , वाट्सएप या बीबीएम नहीं भेजा. मैं ऐसा क्यों करुंगा जबकि मुझे पता था कि टीम तय हो चुकी है और इसका ऐलान हो चुका है. उन्होंने कहा , हमारी मीडिया नीति है कि हम गलत मीडिया रपटों पर जवाब नहीं देते लेकिन इस मामले में दक्षिण अफ्रीका, सीएसए और खिलाड़ियों की छवि खराब हो रही है लिहाजा मेरा बोलना जरूरी था.