कराची : ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तानी टीम की हार के बाद यहां क्रिकेटप्रेमियों ने अपने टीवी सेट फोडे और टीम का प्रतीकात्मक जनाजा भी निकाला. मुल्तान में कुछ चैनलों पर विरोध प्रदर्शन के नजारे दिखाये गए. करीब 50 लोगों ने क्रिकेट बल्लों और गेंदों से पाकिस्तान क्रिकेट का प्रतीकात्मक जनाजा निकाला. बाद में उसे जला भी दिया. दो नाराज प्रशंसकों ने तो मैच के बाद टीवी सेट फोड डाले.
आम तौर पर पाकिस्तान की हार को लेकर प्रतिक्रिया बहुत नकारात्मक नहीं रही. क्रिकेटप्रेमियों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर टीम के जुझारुपन की तारीफ की. उन्होंने मिसबाह उल हक और शाहिद अफरीदी को भी सराहा जो वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.