20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नो बॉल पर रोहित शर्मा को आउट नहीं दिये जाने का मामला ICC के समक्ष उठायेगा BCB

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश का क्रिकेट बोर्ड खराब अंपायरिंग की शिकायत आईसीसी से करेगा. बांग्लादेश का मनोबल इसलिए भी मजबूत हुआ है क्योंकि आईसीसी के अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल का भी उन्हें समर्थन मिला है जिन्होंने मैदानी अंपायरिंग को काफी खराब करार दिया […]

मेलबर्न : विश्वकप क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश का क्रिकेट बोर्ड खराब अंपायरिंग की शिकायत आईसीसी से करेगा. बांग्लादेश का मनोबल इसलिए भी मजबूत हुआ है क्योंकि आईसीसी के अध्यक्ष एएचएम मुस्तफा कमाल का भी उन्हें समर्थन मिला है जिन्होंने मैदानी अंपायरिंग को काफी खराब करार दिया है. कल यहां क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109 रन से हराया.भारत के दबदबे वाले प्रदर्शन के दौरान एक नाटकीय लम्हा भी आया जब शतकवीर रोहित शर्मा को नो बॉल के करीबी मामले में संदेह का लाभ मिला.

रोहित जब 90 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम का स्कोर 196 रन था तब पारी के 40वें ओवर में रुबेल हुसैन की करीबी नो बॉल पर भारत के सलामी बल्लेबाज को संदेह का लाभ मिला.रोहित ने इसके बाद तेजी से 47 रन और जोड़े जिसकी मदद से भारत 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
इयान गाउल्ड ने रुबेल की फुलटॉस को कमर से ऊपर की नो बॉल करार दिया जबकि बल्लेबाज को डीप मिडविकेट बाउंड्री पर लपक लिया गया था.टीवी रीप्ले में हालांकि दिखा कि यह काफी करीबी मामला था और किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता था.बीसीबी ने कहा कि वह आईसीसी को अपनी रिपोर्ट में अंपायरिंग के खिलाफ विरोध दर्ज करायेगा.ईएसपीएनक्रिकइंफो ने बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन के हवाले से कहा, स्वाभाविक है कि हम इन फैसलों के खिलाफ अपनी रिपोर्ट में अपील करेंगे.

दुर्भाग्य से इससे नतीजा नहीं बदलेगा.विश्व कप क्वार्टर फाइनल में एक गलत फैसला बड़ा अंतर पैदा कर सकता है. हसन ने कहा, मैंने आईसीसी अध्यक्ष (मुस्तफा कमाल) के साथ चर्चा की क्योंकि आईसीसी के सीनियर अधिकारियों में उनके अलावा कोई भी यहां मेलबर्न में मौजूद नहीं था.इस मामले में जो भी किया जा सकता है हम करेंगे.इस बीच कमाल ने आईसीसी अध्यक्ष नहीं बल्कि एक प्रशंसक के रूप में कहा कि इस मामले पर गौर किये जाने की जरूरत है.

कमाल ने कहा, मैंने जो देखा उसके मुताबिक अंपायरिंग खराब थी.अंपायरिंग का कोई स्तर नहीं था.ऐसा लग रहा था कि वे मन में कुछ रखकर मैच में उतरे हैं. मैं प्रशंसक के तौर पर कह रहा हूं, आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नहीं.उन्होंने कहा, अंपायर गलती कर सकते हैं. आईसीसी देखेगा कि यह जानबूझकर तो नहीं किया गया.सब कुछ रिकॉर्ड है. आईसीसी को जांच करनी होगी. इस बीच बांग्लादेश में हार के बाद विरोध शुरू हो गया और प्रशंसकों ने अंपायरिंग के स्तर पर असंतोष जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें