सिडनी :दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा कि उनकी टीम कल यहां श्रीलंका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में विश्व कप के नाकआउट में बाहर होने के कारण लगे चोकर्स के दाग को मिटाने के लिये कोई कसर नहीं छोडेगी. दक्षिण अफ्रीका ने 1992 में पहली बार विश्व कप में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बाद वह करीबी अंतर से फाइनल तक पहुंचने में नाकाम रहा जिसके कारण उससे अवांछित टैग चोकर्स जोड दिया गया. लेकिन डिविलियर्स ने इतिहास वास्तव में बीती बात है.
उन्होंने मैच की पूर्व संख्या पर पत्रकारों से कहा, मैं यही कह सकता हूं कि कल हम दबाव में नहीं बिखरने वाले. हम क्रिकेट का अच्छा मैच खेलने और जीत दर्ज करने के लिये मैदान पर उतरेंगे. डिविलियर्स ने कहा, मेरा मानना है कि इस पर ध्यान केंद्रित करना हम क्या अच्छा कर रहे हैं और कल वैसा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है. हमारे कुछ मजबूत पक्ष है और हमें उन पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
हमें विरोधी टीम पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, हमें जितना संभव हो इसे सरल बनाना होगा. नयी गेंद से विकेट लेना, उनकी पूरी टीम आउट करना, यदि हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो बडा स्कोर बनाना और उन्हें दबाव में रखना. डिविलियर्स ने कहा कि टूर्नामेंट में उनकी टीम का प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने कहा, अब तक हमारे लिये टूर्नामेंट अच्छा रहा है.
हम अपने पूल में दूसरे स्थान पर रहे. भारत के खिलाफ हमारा मैच कडा रहा जहां चीजें भिन्न हो सकती थी. इसके अलावा हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन से हम निराश नहीं थे क्योंकि हमने बल्लेबाजी में मुकाबला नहीं किया. लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, हम कल मैच जीतेंगे. हमने दो मैच गंवाये लेकिन हमारा अभियान पटरी पर है.