हैमिल्टन : कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को वे खिलाड़ी पसंद है जो चुनौती का सामना करने से नहीं डरते और उनके अनुसार यही वजह है कि उनके दो भरोसेमंद साथी रविचंद्रन अश्विन और शिखर धवन ने मौजूदा आईसीसी विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिये बेजोड प्रदर्शन किया है.
धौनी ने अब तक पांच मैचों में 11 विकेट लेने वाले आफ स्पिनर अश्विन के बारे में कहा, स्पिनरों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की है. जहां तक अश्विन का सवाल है तो वह ऐसा खिलाड़ी है जो चुनौतियां पसंद करता है और यही वजह है कि मैं हमेशा उसे पावरप्ले या यहां तक कि जब मुश्किल परिस्थितियां हों तब गेंदबाजी सौंपता हूं. वह वास्तव में अपनी गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त रहता है. वह अपनी गेंदबाजी को अच्छी तरह से समझता है.

