Advertisement
फिर से अच्छे दोस्त बन जायेंगे स्टेन : कोहली
मेलबर्न : भारत और दक्षिण अफ्रीका रविवार को जब वर्ल्ड कप मैच में आमने-सामने होंगे तो वे एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे. लेकिन, विराट कोहली का मानना है कि एक बार मैच समाप्त होने के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी डेल स्टेन के फिर से अच्छे मित्र बन […]
मेलबर्न : भारत और दक्षिण अफ्रीका रविवार को जब वर्ल्ड कप मैच में आमने-सामने होंगे तो वे एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे. लेकिन, विराट कोहली का मानना है कि एक बार मैच समाप्त होने के बाद वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अपने पूर्व साथी डेल स्टेन के फिर से अच्छे मित्र बन जायेंगे.
विराट ने अपने करीबी मित्र के बारे में कहा, ‘मैं आरसीबी में तीन साल स्टेन के साथ खेला और हम इतने अच्छे दोस्त बन गये कि हमने उसके बाद भी उसे निभाया. हम जब भी मिलते हैं तो वह मेरे गले लगता है और ऐसा लगातार चल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘मैदान पर मैं उस पर हावी होने की कोशिश करूंगा और वह मुझ पर हावी होना चाहेगा. तब जो कुछ भी होता है या कहा जाता है यह अच्छी खेल भावना के रूप में लिया जाता है.
पहले से पांच गुना ज्यादा सर्च किये गये मोहित शर्मा
गूगल ने कहा कि भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण दक्षिण अफ्रीका जितना मजबूत नहीं है, लेकिन मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को लेकर प्रशंसकों के बीच काफी दिलचस्पी देखी गई है. मोहित को सर्च करने वालों की संख्या में सामान्य की तुलना में पांच गुना इजाफा हुआ है. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों में डेल स्टेन को सबसे अधिक सर्च किया गया जबकि उनके बाद वेन पर्नेल और मोर्ने मोर्कल का नंबर आता है. बल्लेबाजों में कप्तान एबी डिविलियर्स सबसे अधिक खोजे गए जबकि हाशिम अमला, फाफ डु प्लेसिस, क्विंटन डि काक और जेपी डुमिनी में भी प्रशंसकों ने दिलचस्पी दिखायी.
सचिन करेंगे विश्लेषण
इस बीच गूगल ने कहा है कि रविवार को सचिन तेंडुलकर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के ब्रेक के दौरान गूगल हैंगआउट पर अपना नजरिया साझा करेंगे. इस वीडियो का यूट्यूब पर भी सीधा प्रसारण किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement