मेलबर्न : भारत और दक्षिण अफ्रीका कल जब विश्व कप मैच में आमने- सामने होंगे तो वे एक दूसरे को कोई मौका नहीं देना चाहेंगे लेकिन विराट कोहली का मानना है कि एक बार मैच समाप्त होने के बाद वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के अपने पूर्व साथी डेल स्टेन के फिर से अच्छे मित्र बन जायेंगे.
तब जो कुछ भी होता है या कहा जाता है यह अच्छी खेल भावना के रूप में लिया जाता है क्योंकि हम जानते हैं कि मैच समाप्त होने के बाद हम फिर से अच्छे दोस्त बन जायेंगे.कोहली ने कहा कि स्टेन उनके लिये खास स्थान रखता है. उन्होंने कहा, मेरी दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ियों के साथ मित्रता है लेकिन डेल इन सबमें खास है.