भारतीय टीम इन दिनों विश्व कप टूर पर है. पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में मौजूद है. 22 फरवरी को विश्व कप के दूसरे लीग मैच में सबसे खतरनाक मानी जा रही टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ भिड़ंत होना है. इस मुकाबले को लेकर दोनों टीमों की ओर से तैयारी की जा रही है.
रविवार को होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली पर सबकी नजर होगी. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मुकाबले में 107 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जीत में अपनी अहम भूमिका निभायी है. इसके बाद से उनपर सभी की नजरें हैं.
मीडिया में चल रही खबर के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में विराट कोहली बदले-बदले से नजर आने वाले हैं. नये अवतार में मैदान पर उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकेगा. दरअसल कोहली ने आज फुर्सत के क्षण में अपने लुक में चेंजिंग लाया है. कोहली ने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया है. इसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से जोड़ा जा रहा है. ऐसी संभावना है कि कोहली ने खास इस मैच के लिए ही हेयर स्टाइल में बदलाव लाया है.
ज्ञात हो कि भारत आज तक विश्व कप में अफ्रीकी टीम को हरा नहीं पाया है. दोनों टीमों के बीच कुल तीन मुकाबले हुए हैं. जिसमें तीनों ही मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत मिली है. तो इस तरह से 22 फरवरी को होने वाले मुकाबले को टीम इंडिया के लिए खास माना जा रहा है.