मेलबर्न : भारत के खिलाफ विश्व कप में शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड रखने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अनुभवी खिलाडियों के मार्गदर्शन में नेट पर पसीना बहा रही है ताकि रविवार को जब दोनों टीमों का सामना हो तो यह अश्वमेधी अभियान जारी रहे.
Advertisement
”गुरु गैरी” के मार्गदर्शन में भारत को हराने की तैयारी में जुटा दक्षिण अफ्रीका
मेलबर्न : भारत के खिलाफ विश्व कप में शत प्रतिशत जीत का रिकार्ड रखने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अनुभवी खिलाडियों के मार्गदर्शन में नेट पर पसीना बहा रही है ताकि रविवार को जब दोनों टीमों का सामना हो तो यह अश्वमेधी अभियान जारी रहे. दक्षिण अफ्रीका का मार्गदर्शन कर रहे गैरी कर्स्टन और माइक हस्सी […]
दक्षिण अफ्रीका का मार्गदर्शन कर रहे गैरी कर्स्टन और माइक हस्सी ने मिलकर 26845 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं जबकि एलेन डोनाल्ड 602 विकेट ले चुके हैं.
तीनों यहां सेंट किल्डास ओवल जंक्शन मैदान पर टीम के अभ्यास सत्र के दौरान मौजूद थे. चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का आठवां सत्र खेलने जा रहे हस्सी बल्लेबाजों खासकर जेपी डुमिनी और किंटोन डिकाक पर पैनी नजर रखे हुए थे.डुमिनी , हाशिम अमला और डिकाक को बायें हाथ के दो स्पिनरों ने गेंदबाजी की. उनमें से एक भारतीय मूल का था. उससे जब यह पूछा गया कि कोचों ने क्या उन्हें कोई खास निर्देश दिये हैं, उसने मुस्कुराकर कहा , मुझे कहा गया था कि रविंद्र जडेजा की तरह गेंद डालने की कोशिश करो.
हस्सी ने बाद में डुमिनी से लंबी बातचीत की. वह उन्हें बता रहे थे कि स्पिनरों को कुछ खास शॉट कैसे खेलने हैं. हस्सी विश्व कप के लिये सलाहकार के तौर पर टीम से जुडे हैं लेकिन वह भारत के खिलाफ मैच के बाद टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे.
उन्होंने कहा , अभी तक का अनुभव अच्छा रहा है लेकिन इस मैच के बाद मैं टीम के साथ यात्रा नहीं करुंगा. मैं इसी मैच तक उनके साथ हूं. भारत को विश्व कप 2011 दिलाने वाले कोच कर्स्टन के मार्गदर्शन में टीम ने अभ्यास किया जबकि डोनाल्ड ने गेंदबाजों पर नजर रखी. कर्स्टन कल ही यहां पहुंचे हैं जो दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये आईपीएल की नीलामी के दौरान बेंगलूर में मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement