विश्व कप में अपने चिरप्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान को लगातार छठी बार हराने का रिकार्ड बनाने वाली टीम इंडिया को अगले मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम से भिड़ना है. इससे पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. खबर है कि टीम इंडिया को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले कोच गुरु गैरी कस्टर्न इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में बाधा बन सकते हैं.
दरअसल गैरी कस्टर्न भारत में आईपीएल नीलामी के बाद विश्व कप में अपनी टीम दक्षिण अफ्रीका को मदद पहुंचाने के लिए बतौर सलाहकार के तौर पर मेलबर्न जा रहे हैं. भय इस बात का है कि गैरी टीम इंडिया के प्रत्येक खिलाड़ी से अवगत हैं. टीम की कमी और खासियत दोनों को भली प्रकार समझते हैं. वैसे में 22 फरवरी को होने वाले दूसरे लीग मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गैरी बड़ी चुनौती बन सकते हैं.

