सिडनी : विश्वकप क्रिकेट के लीग मैच में कल भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ. इस मैच को लेकर सिडनी में दोनों देशों के समर्थक आपस में उलझ गये और स्थिति हाथापाई तक पहुंच गयी.पुलिस ने बताया कि मैरीलैंड्स आरएसएल क्लब में कल रात हुई झड़प में 40 लोग तक शामिल थे.एबीसी न्यूज ने आज कहा कि तीन लोगों को उपचार के लिए वेस्टमीड अस्पताल जबकि एक को आबर्न अस्पताल ले जाया गया है. इन चारों को खतरनाक चोट नहीं लगी है.
पुलिस अब सिक्योरिटी कैमरा की फुटेज की समीक्षा कर रही है लेकिन अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच विश्व कप के बहुप्रतीक्षित मैचों में से एक था और खबरों के अनुसार दुनिया भर में लगभग एक अरब लोगों ने इसे देखा.
क्लब के सीईओ ब्रायन मिलर ने बताया कि क्लब के कमरों में से एक में कल रात लगभग 180 लोग टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण देखने के लिए जुटे थे.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि दो लोगों ने स्टूल फेंककर झड़प की शुरुआत की जिसके बाद वे क्लब से भाग गये.गौरतलब है कि कल भारत ने पाकिस्तान को 76 रन से हरा दिया था, जिसके बाद उनके समर्थक आपस में उलझ गये.