22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

World Cup 2015 के सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया : सचिन तेंदुलकर

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शनिवार से शुरु हो रहे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अहम भूमिका निभायेंगे. छह विश्व कप खेल चुके तेंदुलकर ने कहा , मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल खेलेंगे. […]

नयी दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शनिवार से शुरु हो रहे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचेगी और इसमें कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अहम भूमिका निभायेंगे. छह विश्व कप खेल चुके तेंदुलकर ने कहा , मेरे ख्याल से ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत सेमीफाइनल खेलेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत को खिताब बरकरार रखना है तो पूरी टीम को अच्छा खेलना होगा लेकिन धौनी का अनुभव और शांतचित्त होकर कप्तानी करना अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने ‘हेडलाइंस टुडे’ से कहा , मेरा मानना है कि एमएस धौनी वह खिलाड़ी होगा क्योंकि उसके पास 10 साल का अनुभव है और वह काफी शांत रहता है. बडे से बडे मैचों में भी वह शांत रहता है जो एक कप्तान के लिये जरुरी है.

उन्होंने कहा , एक कप्तान को घबराना नहीं चाहिये और वह भी घबराते नहीं है. कप्तान का अच्छे फार्म में रहना भी जरुरी है ताकि टीम के सामने मिसाल बन सके. सिर्फ एक व्यक्ति ट्राफी नहीं दिला सकता. पूरी टीम का सहयोग जरुरी है. तेंदुलकर ने यह भी कहा कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
उन्होंने कहा , विराट शानदार बल्लेबाज है और उसकी सबसे बड़ी ताकत यह है कि वह हालात का बखूबी विश्लेषण करता है. वह तेजी से हालात के अनुरुप ढलता है और उसे पता है कि रन कब और कैसे बनाने हैं. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बारे में उन्होंने कहा , शिखर ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है लेकिन एक बार फार्म में आने पर वे पिचें उसे बहुत रास आयेंगी. मुझे लगता है कि वह शुरुआती मैचों में लय हासिल कर लेगा.
भारत को पहले मैच में पाकिस्तान से खेलना है लेकिन तेंदुलकर ने कहा कि पाकिस्तानी टीम अब उतनी मजबूत नहीं रह गई है. उन्होंने कहा , समय के साथ टीमें भी बदल गई है. मुझे याद है जब 2003 में सेंचुरियन में हमने उनके खिलाफ खेला तो उनके पास वसीम अकरम, शोएब अख्तर , वकार यूनिस , अब्दुल रज्जाक, शाहिद अफरीदी जैसे खिलाड़ी थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel