मेलबर्न : आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्डसन ने खिलाड़ियों को शनिवार से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के दौरान मैदान पर आक्रामक व्यवहार के खिलाफ चेताया है.ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अपनी खबर में रिचर्डसन के हवाले से कहा, विश्व कप से पहले टीमों के साथ सभी बैठकों में यह मुद्दा उठाया गया है. मुझे लगता है कि यह कुछ महीने पहले शुरू हो गया था. कुछ मैचों में कुछ खिलाड़ियों का व्यवहार अस्वीकार्य माना गया और वह खेल देख रहे युवा प्रेमियों के लिए एक अच्छा उदाहरण नहीं है.
रिचर्डसन ने कहा कि कार्रवाई पहले ही शुरू की जा चुकी है और किसी तरह के भी अप्रिय व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों में आचार संहिता उल्लंघन के 12, 13 मामले दर्ज किये गये. मुख्य कार्यकारी ने कहा कि इसलिए कार्रवाई पहले ही शुरू हो चुकी है.