नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और विकेटकीपर किरण मोरे का मानना है कि विश्व कप के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम अपना खोया आत्मविश्वास वापस पायेगी.ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम टेस्ट श्रृंखला और त्रिकोणीय वनडे श्रृंखला में एक भी मैच नहीं जीत सकी है.मोरे ने एक इंटरव्यू में कहा , ऐसे टूर्नामेंटों में तकदीर का साथ होना भी जरूरी है. भारत यदि पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत लेता है तो टीम का कायाकल्प हो जायेगा. इससे उसका खोया आत्मविश्वास और आक्रामकता लौटेगी.
उन्होंने कहा , एक मैच से काफी फर्क पड़ता है और भारत को आत्मविश्वास हासिल करने के लिए सिर्फ एक अच्छी जीत की जरूरत है. यह बेहतरीन टीम है जिसमें सिर्फ आत्मविश्वास की कमी है. कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा लेकिन एक जीत से सब कुछ बदल जायेगा. मोरे ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी अहम होगी.
उन्होंने कहा कि गेंदबाजी भारत के लिए बड़ी समस्या है लेकिन उन्हें यकीन है कि बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा , बल्लेबाजी में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन गेंदबाजी चिंता का सबब है. भारत को इस समस्या से जल्दी उबरना होगा. दूसरी टीमें भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है मसलन पाकिस्तानी टीम से मोहम्मद हफीज चोट के कारण बाहर हो गये. भारत के लिए यदि कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करता है तो बाकियों का आत्मविश्वास बढेगा. यह पूछने पर कि क्या भारत ने युवराज सिंह को नहीं चुनकर भारी चूक की है, मोरे ने कहा कि युवराज का नाम प्रारंभिक 30 खिलाड़ियों में होना चाहिए था.