21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए : धौनी

ब्रिसबेन : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में नौ विकेट की हार के दौरान साझेदारी नहीं करने के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया जिससे टीम 153 रन पर सिमट गई. इंग्लैंड ने भारत के 154 रन के लक्ष्य को 27.3 ओवर में एक विकेट […]

ब्रिसबेन : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने इंग्लैंड के खिलाफ त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में नौ विकेट की हार के दौरान साझेदारी नहीं करने के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया जिससे टीम 153 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड ने भारत के 154 रन के लक्ष्य को 27.3 ओवर में एक विकेट पर 156 रन बनाकर हासिल कर लिया और बोनस अंक भी प्राप्त किया. धौनी ने मैच के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा, अच्छी शुरुआत महत्वपूर्ण है, विशेषकर इन हालात में. लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि सलामी बल्लेबाजों को हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगर आप जल्द विकेट गंवा देते हो तो यह जरुरी है कि साझेदारी बने और 30 ओवर के अंत में ठीक ठाक रन गति के साथ आपके पास विकेट बचे हों. इसके बाद हम तेजी से रन बना सकते हैं.

उन्होंने कहा, कुछ इस तरह की ही रणनीति थी लेकिन हम विकेट गंवाते रहे. आज भी साझेदारी हुई और फिर हमने एक विकेट गंवा दिया और फिर (अंबाती) रायुडू भी आउट हो गया. साझेदारी बनाने के लिए हम अधिक गेंदे खेल रहे थे लेकिन जब रन गति बढाने का समय आया तो हमने फिर विकेट गंवा दिया और एक बार फिर बल्लेबाज स्वतंत्र होकर नहीं खेल पाए. भारतीय बल्लेबाज तीन दिन में दो बार विफल रहे लेकिन धौनी इसे लेकर अधिक परेशान नहीं हैं.

स्टुअर्ट बिन्नी को रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह देते हुए भारतीय टीम में शामिल किया गया है और वह अच्छा प्रदर्शन करने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे. बिन्नी ने बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए और फिर गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए मोईन अली का एकमात्र विकेट हासिल किया.

धौनी ने कहा, हमें देखना था कि हम उसका किसी तरह सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल कर सकते हैं. वह निश्चित तौर पर गेंद को स्विंग करा सकता है. हम यह भी देखना चाहते थे कि वह नई गेंद के साथ क्या कर सकता है क्‍योंकि इससे हमारे लिए अधिक संभावनाएं खुलेंगी. अब हमें कम से कम यह पता है कि वह नई गेंद के साथ क्या कर सकता है और टूर्नामेंट के आगे बढने के साथ और विश्व कप से पहले हमें निश्चित तौर पर यह पता चल जाएगा कि हम उसका कैसे इस्तेमाल करना चाहते हैं और इससे अंतिम एकादश का चयन करने में मदद मिलेगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आए पूरे दो महीने हो गए हैं और इसका अंत अगले महीने शुरु हो रहे विश्व कप के साथ होगा.

धौनी ने कहा, अगले मैच से पहले हमारे पास चार से पांच दिन का समय है. इसलिए हमें इसका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करना होगा जिससे कि खिलाड़ी तरोताजा रहें क्योंकि हमें इन हालात में खेलने का पर्याप्त अनुभव है. हम पिछले दो महीने से यहां हैं लेकिन अब तरोताजा रहना अहम है क्‍योंकि हमें दो और महीने यहां बिताने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें