10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संन्यास पर कुछ नहीं बोले धौनी, पूरा ध्यान ट्राई सीरीज पर केंद्रित किया

मेलबर्न : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने हैरान करने वाले फैसले पर चुप्पी बनाये रखते हुए भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला पर ध्यान देने की कोशिश करते दिखे और कहा कि उनकी टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप को ध्यान […]

मेलबर्न : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने हैरान करने वाले फैसले पर चुप्पी बनाये रखते हुए भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला पर ध्यान देने की कोशिश करते दिखे और कहा कि उनकी टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर अलग अलग संयोजन आजमाना चाहेगी.

धौनी ने अपना आखिरी टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला था और इसी मैदान पर कल वनडे प्रारुप में टीम की कप्तानी संभालेंगे. टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास के फैसले पर धौनी ने एक बार फिर चुप्पी बनाये रखी.धौनी ने गंभीर मुद्रा में कहा, बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति (मेरे संन्यास से संबंधित) ने सब कुछ साफ कर दिया है. आप सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन (उनका जवाब ना देना) मेरा फैसला है. अगर मैं देना चाहूं तो जवाब दूंगा. धौनी ने साथ ही एक और सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
उनसे जब पूछा गया कि शिखर धवन के साथ अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा में से कौन पारी की शुरुआत करेगा, उन्होंने कहा, आपको इंतजार करना होगा.धौनी दूसरी चीजों खासकर त्रिकोणीय श्रृंखला को लेकर बात करने को इच्छुक दिखे.उन्होंने मैच पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, हम टूर्नामेंट में अलग चीजें करने की कोशिश करेंगे. भारतीय वनडे कप्तान ने कहा, हमारे पास कम से कम चार और फाइनल में पहुंचने पर पांच मैच होंगे.

मैदान पर उतरने वालो हमारे टीम का संयोजन सही हो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन हम हल्की चोटों से ग्रस्त खिलाडियों पर जोर नहीं देंगे ताकि उनकी चोटें और ना बढ़े. हम जरूरत पड़ने पर उन्हें अतिरिक्त समय देंगे. हम उसी के अनुरूप काम के बोझ को संभालेंगे. उन्होंने कहा, वातावरण के अनुकूल ढलना बहुत महत्वपूर्ण है.

हमें विश्व कप में भी इसी तरह के विकेट मिलेंगे, लेकिन इस समय हमें वर्तमान पर ध्यान देना होगा. निश्चित तौर पर हमारे पास कुछ योजनाएं हैं जिनपर हम अमल करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमें ऐसा करने में खुद पर कितना विश्वास है. वे सभी चीजें खेल में आ जाएंगी, इसलिए दो बहुत अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने के हिसाब से यह एक अच्छा मंच है. इससे कल के मैच में रवींद्र जडेजा और शर्मा के खेलने की ना के बराबर उम्मीद रह गयी है.

धौनी ने 17 सदस्यीय टीम में शामिल धवल कुलकर्णी और मोहित शर्मा को लेकर कहा, किसी भी मुख्य गेंदबाज के चोटिल होने की स्थिति में धवल और मोहित हमारी विश्व कप की योजनाओं में शामिल होंगे. उनके यहां होने का यही कारण है. साथ ही हमें उस 15 सदस्यीय टीम के साथ खेलना है जो विश्व कप का भी हिस्सा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel