मेलबर्न : टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने हैरान करने वाले फैसले पर चुप्पी बनाये रखते हुए भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय श्रृंखला पर ध्यान देने की कोशिश करते दिखे और कहा कि उनकी टीम अगले महीने होने वाले विश्व कप को ध्यान में रखकर अलग अलग संयोजन आजमाना चाहेगी.
मैदान पर उतरने वालो हमारे टीम का संयोजन सही हो यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. लेकिन हम हल्की चोटों से ग्रस्त खिलाडियों पर जोर नहीं देंगे ताकि उनकी चोटें और ना बढ़े. हम जरूरत पड़ने पर उन्हें अतिरिक्त समय देंगे. हम उसी के अनुरूप काम के बोझ को संभालेंगे. उन्होंने कहा, वातावरण के अनुकूल ढलना बहुत महत्वपूर्ण है.
हमें विश्व कप में भी इसी तरह के विकेट मिलेंगे, लेकिन इस समय हमें वर्तमान पर ध्यान देना होगा. निश्चित तौर पर हमारे पास कुछ योजनाएं हैं जिनपर हम अमल करना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि हमें ऐसा करने में खुद पर कितना विश्वास है. वे सभी चीजें खेल में आ जाएंगी, इसलिए दो बहुत अच्छी टीमों के खिलाफ खेलने के हिसाब से यह एक अच्छा मंच है. इससे कल के मैच में रवींद्र जडेजा और शर्मा के खेलने की ना के बराबर उम्मीद रह गयी है.

