नयी दिल्ली : महेंद्र सिंह धौनी की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में भाग ले रही टीमों में चौथी सबसे युवा है. टीम इंडिया की औसत आयु 27.35 वर्ष है. बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप की सबसे युवा टीम है. बांग्लादेश टीम की औसत उम्र 25 वर्ष है. अफगानिस्तान (25.05) दूसरे स्थान पर है.
वहीं यूएइ की टीम सबसे उम्रदराज है. यूएइ टीम की औसत उम्र 31.48 है. श्रीलंका दूसरी सबसे उम्र दराज टीम है. श्रीलंका की औसत आयु 31.07 है. यूएइ और श्रीलंका ही ऐसी टीमें हैं जिसकी औसत उम्र 30 वर्ष है.
मैच के लिहाज से चौथी सबसे अनुभवी टीम भारत की
अगर मैचों के लिहाज से टीम के अनुभव की बात करें तो भारतीय टीम मौजूदा स्थिति में (मंगलवार तक) इस वर्ल्ड कप की चौथी सबसे अनुभवी टीम होगी. भारत के सभी खिलाड़ियों के वनडे मैचों को मिलाकर संख्या 1242 बैठती है. इस सूची में श्रीलंका नंबर एक है. श्रीलंका के सभी खिलाड़ियों के वनडे मैचों का योग 2071 है. यूएइ की टीम 71 मैचों के साथ आखिरी स्थान पर है. चार बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सभी खिलाड़ियों के मैचों का योग 1035 है.
शतकों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर
टीम के खिलाड़ियों द्वारा बनाये गये कुल शतकों के लिहाज से तैयार सूची में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है. भारतीय टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 48 शतक जमाये हैं. श्रीलंका इस सूची में शीर्ष पर है. श्रीलंका की टीम में मौजूद खिलाड़ियों ने कुल 61 शतक जमाये हैं. यूनाइटेड अरब ऑफ एमिरेट्स (यूएइ) इस मामले में सबसे फिसड्डी टीम है. उसके खिलाड़ियों के नाम सिर्फ एक शतक है.
सबसे उम्रदराज
खुर्रम खान (फोटो) और मोहम्मद तौकीर (दोनों यूएई)
उम्र : 43 वर्ष, 206 दिन (मंगलवार तक)
सबसे युवा क्रिकेटर
उस्मान घनी
(अफगानिस्तान)
उम्र : 18 वर्ष, 54 दिन (मंगलवार तक).