नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट का मानना है कि वर्तमान टीम तभी अपने विश्व कप खिताब का बचाव कर पाएगी जबकि उसके गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन करके अपने बल्लेबाजों को पूरा सहयोग देंगे. राइट ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने के बाद अब त्रिकोणीय श्रृंखला […]
नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कोच जॉन राइट का मानना है कि वर्तमान टीम तभी अपने विश्व कप खिताब का बचाव कर पाएगी जबकि उसके गेंदबाज बहुत अच्छा प्रदर्शन करके अपने बल्लेबाजों को पूरा सहयोग देंगे.
राइट ने कहा कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच खेलने के बाद अब त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है और विश्व कप से पहले उसके लिये यह शानदार तैयारी होगी. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने 2011 की विश्व चैंपियन टीम की तुलना वर्तमान टीम से करते हुए कहा कि बल्लेबाजों और अधिक अनुभवी कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को अन्य दो विभागों से भी पर्याप्त सहयोग की जरुरत है.
राइट आज यहां बडौदा और रेलवे का रणजी मैच देखने के बाद पत्रकारों से कहा, वह टीम लंबे समय से साथ में खेल रही थी. यह टीम ज्यादा नई है. बल्लेबाजी देखकर यह भी 2011 की तरह आकर्षक लगती है. धौनी को अब वनडे क्रिकेट में नेतृत्व करने का अधिक अनुभव हो गया है. लेकिन काफी कुछ शुरु में विकेट हासिल करने और कैच लेने पर निर्भर करेगा. उन्होंने कहा, दो नयी सफेद गेंद होंगी और आपको इसका फायदा उठाना होगा. आपको विकेट लेने होंगे अन्यथा मैच आपके हाथ से निकल जाएगा.