नयी दिल्ली : जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर आगामी विश्व कप के बाद कोच पद से हट सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि वर्ल्ड कप के बाद नये कोच की तलाश की जाएगी. इसके लिए अभी से तलाश की जा रही है. खबर है […]
नयी दिल्ली : जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय टीम के वर्तमान कोच डंकन फ्लेचर आगामी विश्व कप के बाद कोच पद से हट सकते हैं. बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से खबर है कि वर्ल्ड कप के बाद नये कोच की तलाश की जाएगी.
इसके लिए अभी से तलाश की जा रही है. खबर है कि कोच पद के लिए भारतीय पूर्व क्रिकेटरों से भी संपर्क किया जा रहा है. हालांकि डंकन फ्लेचर का भारत के साथ करार विश्व कप के बाद खत्म होने वाला है. इसके बाद क्या इसे बरकरार रहने दिया जाएगा या करार को तोड़ दिया जाएगा.
डंकन फ्लेचर को गैरी कर्स्टन के बाद भारतीय टीम का कोच बनाया गया. डंकन ने भारत के साथ 27 अप्रैल 2011 को दो साल के लिए करार किया था. जो कि 2013 में ही खत्म हो गया था. लेकिन उन्हें विश्व कप 2015 तक भारत के साथ करार बनाये रखने का आग्रह किया गया था.
बहरहाल डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम ने डंकन फ्लेचर के कार्यकाल में 57 मैच जीते हैं और 31 में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि टेस्ट में डंकन के कार्यकाल में भारतीय टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है. डंकन के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 38 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 13 मैच में भारत को जीत मिली है और 17 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है.