9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में शामिल किये जाने से हैरान हैं स्पिनर एशटन एगर

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर को टेस्ट टीम में शामिल होने की अपनी क्षमता पर कोई शक नहीं है लेकिन वह भारत के खिलाफ यहां छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने से हैरान हैं. सिडनी की पिच से आम तौर […]

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिनर एशटन एगर को टेस्ट टीम में शामिल होने की अपनी क्षमता पर कोई शक नहीं है लेकिन वह भारत के खिलाफ यहां छह जनवरी से शुरू हो रहे चौथे और अंतिम टेस्ट के लिए टीम में जगह बनाने से हैरान हैं.

सिडनी की पिच से आम तौर पर स्पिनरों को मिलने वाली मदद को देखते हुए 21 वर्षीय एगर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.एगर ने बिग बैश लीग में अच्छी शुरुआत करते हुए पर्थ स्कोरचर्स की ओर से 17 . 33 की औसत से तीन विकेट चटकाये हैं.

स्थानीय मीडिया ने एगर के हवाले से कहा, बेशक टीम में जगह बनाकर मैं काफी रोमांचित और खुश हूं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 रन बनाने वाले एगर ने कहा, मैं सातवें आसमान पर हूं. शुरुआत में मैं थोडा स्तब्ध था लेकिन इसके बाद मुझे लगा कि मेरा सपना सच हो गया है.

मैंने कभी अपनी क्षमता पर शक नहीं किया था. एगर ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उन्हें भारत के खिलाफ अंतिम एकादश में चुना जायेगा.उन्होंने कहा, अगर वे दो स्पिनरों के साथ उतरते हैं तो मुझे चुना जा सकता है लेकिन यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है इसलिए मैं अब सिर्फ नेट पर अच्छी गेंदबाजी करने की कोशिश करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें