19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेंद्र सिंह धौनी के साथ खेलने में मजा आया : सचिन तेंदुलकर

मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को एक महान क्रिकेटर बताया. सचिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं, उनके साथ खेलने में उन्‍हें काफी मजा आया. टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा करने वाले महेंद्र सिंह धौनी को आगामी विश्व […]

मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर ने कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी को एक महान क्रिकेटर बताया. सचिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धौनी एक अच्‍छे खिलाड़ी हैं, उनके साथ खेलने में उन्‍हें काफी मजा आया.

टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा करने वाले महेंद्र सिंह धौनी को आगामी विश्व कप के लिए तैयार रहने की सलाह दी है. उन्‍होंने विश्व कप के लिए उन्‍हें शुभकामना दी है. सचिन ने उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट में शानदार कैरियर के लिए बधाई दी है.

गौरतलब हो कि आज कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी ने मेलबर्न टेस्‍ट की ड्रा पर समाप्ति के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी, जिससे पूरा क्रिकेट जगत स्‍तब्‍ध रह गया. धौनी के इस फैसला से कई पूर्व क्रिकेटर हैरान हैं कि आखिर ऐसा क्‍या हो गया कि उन्‍होंने संन्‍यास की घोषणा कर दी. लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि जब टीम इंडिया का प्रदर्शन कुल मिलाकर अच्‍छा चल रहा था, तो कप्‍तान ने ऐसा फैसला क्‍यों लिया. भले ही ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने में टीम कामयाब नहीं हो पा रही थी, लेकिन पूरी तरह से धौनी एंड कंपनी ने कंगारुओं के सामने हथियार भी नहीं डाल दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें