मेलबर्न : ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान चोटिल हुए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पायेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के फिजियोथेरेपिस्ट अलेक्स कूंटोरिस ने कहा कि मार्श छह जनवरी से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे और अब इस पर ध्यान दिया जा रहा है कि वह फरवरी मार्च में होने वाले विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जायें.
कूंटोरिस ने बयान में कहा, मिशेल मार्श ने कल दर्द होने पर आज सुबह अपनी हैमस्ट्रिंग का स्कैन करवाया. स्कैन से पुष्टि हुई कि उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है और वह सिडनी टेस्ट मैच में नहीं खेल पायेंगे.
उन्होंने कहा, मिशेल के लिए हमारा ध्यान पर अब वनडे क्रिकेट में उनकी वापसी होगी क्योंकि इसके बाद हमें त्रिकोणीय श्रृंखला खेलनी है. मिशेल ब्रिसबेन में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गये थे. इस वजह से वह तीसरे टेस्ट मैच में भी नहीं खेल पाये.