दुबई : ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर तथा भारत के शिखर धवन और विराट कोहली को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 48 रन से जीता.
वार्नर और धवन पर शुक्रवार को खेल के दूसरे सत्र में घटी घटना में उनकी भूमिका के लिये मैच फीस का क्रमश: 15 और 30 प्रतिशत जुर्माना किया गया है जबकि कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. इन तीनों खिलाडियों पर आईसीसी की खिलाडियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के लेवल एक अनुच्छेद 2.1.8 के तहत आरोप लगाये गये हैं.

