दुबई : पाकिस्तानी क्रिकेट को विश्व कप से पहले करारा झटका लगा है. आईसीसी ने आलराउंडर मोहम्मद हफीज को बायो मैकेनिक परीक्षण में उनका एक्शन गैरकानूनी पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया. आईसीसी ने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुष्टि करता है कि स्वतंत्र विश्लेषण के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी […]
दुबई : पाकिस्तानी क्रिकेट को विश्व कप से पहले करारा झटका लगा है. आईसीसी ने आलराउंडर मोहम्मद हफीज को बायो मैकेनिक परीक्षण में उनका एक्शन गैरकानूनी पाये जाने के बाद निलंबित कर दिया.
आईसीसी ने बयान में कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुष्टि करता है कि स्वतंत्र विश्लेषण के बाद पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज का गेंदबाजी एक्शन गैरकानूनी पाया गया और इसलिए इस ऑफ स्पिनर को तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया है.
हफीज का पिछले महीने लोगबोरोग परीक्षण केंद्र में टेस्ट हुआ था जो आईसीसी से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में पहले टेस्ट मैच के दौरान हफीज के गेंदबाजी एक्शन की रिपोर्ट की गयी थी.
आईसीसी ने कहा, विश्लेषण से खुलासा हुआ कि वह गेंद करने के समय अपनी कोहनी 15 डिग्री से अधिक घुमाते हैं. हफीज अपने एक्शन में सुधार के बाद फिर से परीक्षण का आवेदन कर सकते हैं. हफीज के एक्शन का विश्लेषण 24 नवंबर को किया गया था. निलंबन के बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले विश्व कप के लिये 30 संभावित खिलाडियों में चुना गया है. यह पाकिस्तान के लिये बड़ा झटका है क्योंकि उसके मुख्य स्पिनर सईद अजमल पहले ही गलत एक्शन के कारण निलंबन झेल रहे हैं.