18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी मिलने से उत्‍साहित कोहली ने कहा, हम आक्रामक क्रिकेट खेलेंगे

एडीलेड : कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज की शुरुआत होगी. इस टेस्ट को लेकर विराट कोहली बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि वे पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं. कोहली ने इसे अपने कैरियर का बड़ा पल करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू […]

एडीलेड : कल से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरिज की शुरुआत होगी. इस टेस्ट को लेकर विराट कोहली बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि वे पहली बार टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर रहे हैं. कोहली ने इसे अपने कैरियर का बड़ा पल करार देते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में आक्रामक खेल दिखायेगी.

कोहली ने पत्रकारों से कहा ,मेरे लिए यह बड़ा पल है. मैंने हमेशा टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना देखा था और अब मैं एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर रहा हूं. मैने अपेक्षा नहीं की थी लेकिन घटनाक्रम ऐसा रहा कि मुझे मौका मिला. उन्होंने कहा , अच्छी बात यह है कि मैंने पिछली श्रृंखला में भारत की कप्तानी की थी लिहाजा खिलाड़ियों के साथ मैं सहज हूं. उन्हें पता है कि मैं मैदान पर क्या चाहता हूं और इसलिए मुझ पर दबाव नहीं है.

उन्होंने कहा , मैंने कप्तानी के बारे में ज्यादा सोचा नहीं है. मेरा काम उन्हें सुझाव देना और टीम के साथ बेहतर संवाद है. यह निर्भर करता है कि मेरे अलावा बाकी 10 खिलाड़ी कैसा खेलते हैं चूंकि यह 11 खिलाड़ियों का खेल है. जब तक सारे 11 अच्छा खेलेंगे, मैं अच्छा कप्तान ही नजर आऊंगा. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी की शैली से बदलाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा , आप आम तौर पर जो देखते आये हैं, उससे कुछ अलग देखने को मिल सकता है.

कोहली ने कहा , हम आक्रामक प्रदर्शन करेंगे. मैं खुद भी आक्रामक खेलता हूं और कप्तानी में भी यही कोशिश करूंगा. कोहली ने कहा ,मैदान पर थोड़ी बहुत छींटाकशी को मैं बुरा नहीं मानता. इससे मैं और दृढ़ होता हूं लेकिन सिर्फ यही बात मुझे दृढ़ नहीं बनाती. मैं हर समय अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करता हूं. उन्होंने कहा ,पिछली बार मैंने ऑस्ट्रेलिया में खेलने का पूरा मजा लिया था.

मुझे ढलने में दो टेस्ट का समय लगा लेकिन कुछ वाकयों के बाद मैने समझ लिया कि ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह से खेलना होगा. फिलिप ह्यूज की मौत के बाद बाउंसर फेंकने को लेकर चल रही बहस के बीच कोहली ने कहा ,मुझे नहीं लगता कि यह कोई बहस है. यह क्रिकेट का हिस्सा है. हर गेंदबाज को बाउंसर फेंकने का हक है और हमने उनके लिए रणनीति बनायी है. उन्होंने कहा , 2011 विश्व कप के बाद नियमों में बदलाव करके प्रति ओवर दो बाउंसर सीमित कर दिये गये थे.

खिलाड़ियों ने इसकी मांग नहीं की थी. हमने आईसीसी के निर्देशों का पालन किया और हम अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेंगे. हमारे पास चार तेज गेंदबाज है और बतौर कप्तान मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.

धौनी की फिटनेस और भुवनेश्वर कुमार के पहला टेस्ट खेलने की संभावना के बारे में कोहली ने कहा , हमें उम्मीद है कि धौनी अगले कुछ दिन में शत प्रतिशत फिट हो जायेंगे. हम चाहते हैं कि खेलने से पहले वह पूरी तरह फिट हों. उन्होंने कहा , भुवी एडी में खिंचाव से उबर रहा है और उम्मीद है कि वह कल चयन के लिए उपलब्ध होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel