31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी न हो सईद अजमल का बायोमैकेनिक परीक्षण :पीसीबी

कराची : निलंबित स्पिनर सईद अजमल का बायोमैकेनिक परीक्षण करवाने के लिए आईसीसी को कहने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब चाहता है कि इस प्रक्रिया में देरी की जाये क्योंकि यह गेंदबाज अभी इसके लिए तैयार नहीं है. पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इससे पहले आईसीसी से […]

कराची : निलंबित स्पिनर सईद अजमल का बायोमैकेनिक परीक्षण करवाने के लिए आईसीसी को कहने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब चाहता है कि इस प्रक्रिया में देरी की जाये क्योंकि यह गेंदबाज अभी इसके लिए तैयार नहीं है.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इससे पहले आईसीसी से तिथि निर्धारित करने के लिए कहा था जिस दिन अजमल के गेंदबाजी एक्शन का आधिकारिक परीक्षण किया जा सके.

उन्होंने कहा, लेकिन अब अजमल के एक्शन पर काम कर रहे सकलैन मुश्ताक की सलाह पर हमने आईसीसी से आग्रह किया है कि जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं हो जायें कि सईद आधिकारिक परीक्षण के लिए फिर से तैयार है तब तक इस मामले को आगे नहीं बढ़ायें. अधिकारी ने पुष्टि की कि सकलैन ने उनसे कहा है कि अजमल को अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के लिए अभी और समय की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें