कराची : निलंबित स्पिनर सईद अजमल का बायोमैकेनिक परीक्षण करवाने के लिए आईसीसी को कहने के कुछ दिन बाद ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब चाहता है कि इस प्रक्रिया में देरी की जाये क्योंकि यह गेंदबाज अभी इसके लिए तैयार नहीं है.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने इससे पहले आईसीसी से तिथि निर्धारित करने के लिए कहा था जिस दिन अजमल के गेंदबाजी एक्शन का आधिकारिक परीक्षण किया जा सके.
उन्होंने कहा, लेकिन अब अजमल के एक्शन पर काम कर रहे सकलैन मुश्ताक की सलाह पर हमने आईसीसी से आग्रह किया है कि जब तक हम यह सुनिश्चित नहीं हो जायें कि सईद आधिकारिक परीक्षण के लिए फिर से तैयार है तब तक इस मामले को आगे नहीं बढ़ायें. अधिकारी ने पुष्टि की कि सकलैन ने उनसे कहा है कि अजमल को अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार के लिए अभी और समय की जरूरत है.