दुबई : भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली आईसीसी की नवीनतम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को एक स्थान का फायदे हुआ है. भुवी गेंदबाजों की सूची में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
एबी डिविलियर्स ने कोहली पर 25 अंक की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीसरे स्थान पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका के ही हाशिम अमला कोहली से 34 अंक पीछे हैं. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डिकाक, जेम्स फाकनर और आरोन फिंच (दोनों ऑस्ट्रेलिया) को रैंकिंग में फायदा हुआ है.

