मुंबई : दुनिया के महान क्रिकेटरों में शामिल भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अपने बारे में एक बडा़ खुलासा किया है. उन्होंने अपनी जीवनी ‘प्लेइंग इट माइ वे’ में अपने बेहद निजी जीवन से जुड़े राज को बताया है. उन्होंने बताया कि विश्व कप 2003 में उन्होंने पेट खराब होने के बाद भी श्रीलंका के खिलाफ मैच खेला था.
उन्होंने अपनी किताब में इस बात की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे इस बारे में बताते हुए काफी शर्म आ रही है, पर बताना चाहुंगा की श्रीलंका के खिलाफ भारत जब विश्व कप में एक अहम मैच खेलने की तैयारी में था और मेरा पेट काफी खराब हो गया. मैं इस स्थिति में नहीं था कि मैच खेल पाऊं. लेकिन मैंने अपने पैंट में टिशूपेपर लगाकर मैदान पर उतरा था.

