कराची : पाकिस्तान क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज अपने गेंदबाजी एक्शन के औपचारिक बायोमैकेनिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाएंगे. पाक क्रिकेट बोर्ड ने हफीज को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है.
पीसीबी ने एक बयान में कहा कि हफीज 23 नवंबर को इंग्लैंड जाएंगे और 24 नवंबर को उनकी जांच होगी. बोर्ड ने साथ ही कहा कि फिट घोषित होने पर हफीज इंग्लैंड से दुबई जाएंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम का हिस्सा बनेंगे.
इस महीने की शुरुआत में अबू धाबी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान मैच अधिकारियों ने हफीज के गेंदबाजी एक्शन को लेकर शिकायत की थी. तब से हफीज हैमस्ट्रिंग के रहस्यमयी चोट से जूझ रहे हैं.
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि हफीज को जांच के लिए इसलिए भेजा गया है क्योंकि आईसीसी के नियमों के तहत अगर किसी गेंदबाज के एक्शन को लेकर मैच अधिकारी शिकायत भेजें तो उसे शिकायत मिलने के 21 दिनों के भीतर आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला में बायोमैकेनिक टेस्ट कराना होता है.