हैदराबाद : सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास लेने के एक साल बाद भी सचिन मानिया खत्म नहीं हुआ है. उनके जबर्दस्त प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम के लिये तो कतई नहीं जिनका कहना है कि इस महान बल्लेबाज ने उनसे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप दिखाने का वादा किया है.
सुधीर का भारतीय टीम के साथ दौरों का सिलसिला जारी है जो हाथ में तिरंगा लेकर स्टेडियम में नजर आते हैं. उन्होंने कहा , मैंने सचिन सर से विश्व कप दिखाने की गुजारिश की थी और उन्होंने मुझसे वादा किया है कि सब कुछ ठीक रहने पर मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जाउंगा.

