मुंबई : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान क्रिकेटर और भारत रत्न से नवाजे गये सचिन तेंदुलकर की क्रिकेट के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. कभी सचिन ने कहा था कि वह क्रिकेट के बिना नहीं रह सकते हैं. क्रिकेट के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध इस महान बल्लेबाज को एक बार मैच के आयोजन स्थल पर समय से पहुंचने के लिए निजी टैक्सी का सहारा लेना पडा था. इसका खुलाया खुद सचिन ने किया है.
तेंदुलकर ने यहां स्मैश में रुफटाप गो कार्टिंग लांच करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ड्राइविंग करते हुए मेरे साथ एक थोडा बुरा अनुभव है. मेरी चोट के बाद मैं वनडे मैच खेलने के लिए नागपुर जा रहा था और मेरी फ्लाइट सुबह छह या साढे छह बजे की थी.

