7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर पटेल की टीम इंडिया में वापसी, अश्विन को फिर से किया गया नजरअंदाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबले और ट्वेंटी-20 के लिए टीम घोषित नयी दिल्ली : बायें हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे और एकमात्र टी-20 क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इशांत शर्मा को चोटिल मोहित शर्मा की जगह 15 सदस्यीय टीम में […]

वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे मुकाबले और ट्वेंटी-20 के लिए टीम घोषित

नयी दिल्ली : बायें हाथ के युवा स्पिनर अक्षर पटेल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी दो वनडे और एकमात्र टी-20 क्रिकेट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया. इशांत शर्मा को चोटिल मोहित शर्मा की जगह 15 सदस्यीय टीम में रखा गया है.

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को फिर से नजरअंदाज किय गया है. उन्हें पहले तीन वनडे मैचों के लिए भी नहीं चुना गया था और तब कहा गया था कि उन्हें विश्रम दिया गया है.

मनीष, कर्ण, सैमसन को मौका

धर्मशाला में 17 और कोलकाता में 20 अक्तूबर को होनेवाले चौथे और पांचवें वनडे के लिए टीम में बहुत बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन 22 अक्तूबर को कटक में होनेवाले टी-20 मैच के लिए संजू सैमसन, मनीष पांडे और कर्ण शर्मा के साथ कुछ नये खिलाड़ी 14 सदस्यीय टीम में जोड़े गये हैं. अक्षर और पांडे को टी-20 टीम में धवल कुलकर्णी और रायडू की जगह लिया गया है. दोनों इंग्लैंड दौरे के दौरान टी-20 टीम में शामिल थे.

बांग्लादेश के खिलाफ नहीं चले थे अक्षर

अक्षर पटेल ने इस साल जून में बांग्लादेश दौरे में तीन एकदिवसीय मैच खेले थे, जिसमें उन्हें केवल एक विकेट मिला था, लेकिन हाल में समाप्त हुई चैंपियंस लीग में वह दूसरे सबसे सफल स्पिनर थे. उन्होंने पांच मैचों में 6.15 के इकोनोमी रेट से आठ विकेट लिये थे. कर्नाटक के मनीष पांडे ने अभी तक भारत की तरफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने अब तक 106 टी-20 मैचों में 2373 रन बनाये हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ 25 अक्तूबर से होनेवाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड अध्यक्ष एकादश की घोषणा भी की गयी. सुरेश रैना इस टीम के कप्तान होंगे.

भारतीय टीम इस प्रकार है

वनडे टीम : एमएस धौनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणो, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्र, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मुरली विजय, कुलदीप और अक्षर पटेल.

ट्वेंटी-20 टीम : एमएस धौनी (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणो, विराट कोहली, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, संजू सैमसन, मनीष पांडे और उमेश यादव.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें