19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले ODI में भारत की शर्मनाक हार

कोच्चि : मार्लन सैमुअल्स के आक्रामक नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से वेस्इंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को 124 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 […]

कोच्चि : मार्लन सैमुअल्स के आक्रामक नाबाद शतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से वेस्इंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां भारत को 124 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली.

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के 322 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 41 ओवर में 197 रन पर ढेर हो गई जिससे मेहमान टीम ने मेजबान टीम के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) को छोड़कर टीम का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. सैमुअल्स ने गेंदबाजी में भी जौहर दिखाते हुए 10 रन देकर दो विकेट चटकाए.

सैमुअल्स के अलावा कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 28 जबकि रवि रामपाल ने 48 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए.वेस्टइंडीज ने सैमुअल्स (नाबाद 126) के शतक और दिनेश रामदीन (61) के साथ चौथे विकेट की उनकी 165 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 321 रन बनाए थे जो यहां नेहरु स्टेडियम पर किसी टीम का सर्वोच्च स्कोर है.

सैमुअल्स ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की बराबरी करते हुए 116 गेंद में 11 चौके और चार छक्के जडे. श्रृंखला से पहले भारत ए के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच हारने वाले वेस्टइंडीज ने अंतिम 20 ओवर में ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुए 170 रन बटोरे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को धवन और अजिंक्य रहाणे (24) ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़कर भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. रहाणे ने जिरोम टेलर के दो ओवर में चार चौके मारे लेकिन धवन के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली एक बार फिर नाकाम रहे और सिर्फ दो रन बनाने के बाद टेलर की गेंद पर स्लिप में डेरेन सैमी को कैच दे बैठे.

अंबाती रायुडू भी अधिक देर नहीं टिक सके और सिर्फ 13 रन बनाने के बाद आंद्रे रसेल की गेंद पर मिड आन पर सुलेमान बेन द्वारा लपके गए. ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद चैम्पियन्स लीग टी20 के दौरान बेहतरीन फार्म में चल रहे सुरेश रैना को खाता खोले बिना पवेलियन भेजकर भारत का स्कोर चार विकेट पर 83 रन किया. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी 21 गेंद में महज आठ रन बनाने के बाद डेरेन सैमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हुए.

सलामी बल्लेबाज धवन ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. धवन ने रामपाल को काफी सहजता के साथ खेला और उनके शुरुआती ओवरों में तीन चौके मारे. उन्होंने रसेल, सैमी और बेन की गेंदों को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने बेन की गेंद पर एक रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

धवन भी हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद अधिक देर नहीं टिक पाए और कामचलाउ गेंदबाज सैमुअल्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 92 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में नौ चौके मारे. सैमुअल्स ने इसके बाद भुवनेश्वर कुमार (02) को सैमी के हाथों कैच कराया जबकि ड्वेन ब्रावो ने अमित मिश्रा (05) को पगबाधा आउट करके भारत को आठवां झटका दिया.

रविंद्र जडेजा (नाबाद 33) और मोहम्मद शमी (19) ने अंतिम विकेट के लिए 42 रन जोडकर भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बडी हार से बचाया. रामपाल ने शमी को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को जीत दिलाई. इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ड्वेन स्मिथ (46) और ड्वेन ब्रावो (17) ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोडे. स्मिथ ने भुवनेश्वर की दूसरी ही गेंद को चार रन के लिए भेजा जबकि ड्वेन ब्रावो ने मोहित शर्मा पर दो चौके मारे.

ड्वेन ब्रावो ने शमी पर भी दो चौके जडे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद से छेड़छाड़ की कोशिश में पहली स्लिप में धवन को आसान कैच दे बैठे. स्मिथ ने इसके बाद तेवर दिखाते हुए मोहित पर लगातार दो चौके मारे जबकि रविंद्र जडेजा का स्वागत छक्के के साथ किया. स्मिथ ने पारी के 18वें ओवर में जडेजा पर एक और छक्का जडा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 45 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के मारे.

डेरेन ब्रावो ने भी आक्रामक होने की कोशिश की. उन्होंने अमित मिश्रा पर छक्का जडा लेकिन अगली गेंद को भी उठाकर खेलने की कोशिश में लांग ऑफ बाउंड्री पर धवन को कैच थमा गए जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन हो गया.

सैमुअल्स और रामदीन ने इसके बाद पारी को संभाला. दोनों ने शुरुआत में स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी लेकिन खराब गेंदों को बाउंड्री के दर्शन भी कराए. सैमुअल्स ने मिश्रा पर लगातार दो छक्के मारे जबकि सुरेश रैना की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाकर 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

वेस्टइंडीज ने 36वें ओवर में पावर प्ले लिया और पांच ओवर में 52 रन जोडकर बडे स्कोर की ओर कदम बढाए. रामदीन ने पावर प्ले के पहले ओवर में ही शमी की नोबाल पर छक्का जडने के बाद फ्री हिट पर चौका मारकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. रामदीन ने मोहित की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में 50 रन पूरे किए जबकि सैमुअल्स ने जडेजा की गेंद पर एक रन के साथ 99 गेंद में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया.

शमी ने रामदीन को जडेजा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोडा. उन्होंने 59 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के मारे. शमी ने इसके बाद कीरोन पोलार्ड (02) और आंद्रे रसेल (01) को भी जल्दी पवेलियन भेजा.

वेस्टइंडीज के 300 रन 49 ओवर में पूरे हुए जिसके बाद पारी के अंतिम ओवर में सैमुअल्स और डेरेन सैमी (नाबाद 10) ने शमी पर छक्के जडे. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 66 रन देकर चार विकेट चटकाए. भुवनेश्वर कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 38 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें