19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेराथ की फिरकी से श्रीलंका जीता,सीरीज में 1-0 की बढ़त

गॉल : श्रीलंका ने बारिश की संभावना के कारण बने तनाव के बीच पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां सात विकेटों से हराकर महेला जयवर्धने की विदाई सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी. श्रीलंका के सामने 21 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य था लेकिन काले बादलों के स्टेडियम के ऊपर […]

गॉल : श्रीलंका ने बारिश की संभावना के कारण बने तनाव के बीच पाकिस्तान को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में रविवार को यहां सात विकेटों से हराकर महेला जयवर्धने की विदाई सीरीज में 1-0 की बढ़त बनायी. श्रीलंका के सामने 21 ओवरों में 99 रनों का लक्ष्य था लेकिन काले बादलों के स्टेडियम के ऊपर मंडराने से बल्लेबाज और दर्शक काफी तनाव में थे. कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने ऐसे समय में 13 गेंद पर दो चौकों और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 25 रन की पारी खेली और फिर टीम की तरफ से विजयी रन भी बनाया. इसके तुरंत बाद बारिश शुरू हो गयी.

हेराथ ने लिये छह विकेट : इससे पहले बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने 48 रन देकर छह विकेट लिये और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 180 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभायी. पाकिस्तान ने पहली पारी में 451 रन बनाये थे जिसके जवाब में श्रीलंका ने कुमार संगकारा के 221 रन की मदद से नौ विकेट पर 533 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित की थी.

पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये. वह 52 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की तरफ से हेराथ के अलावा आफ स्पिनर दिलवरुवान परेरा ने दो तथा शमिंडा इरांगा और धम्मिका प्रसाद ने एक-एक विकेट लिये. श्रीलंका के सामने लक्ष्य बड़ा नहीं था लेकिन जयवर्धने अपने कैरियर में पहली बार टेस्ट मैचों में पारी का आगाज करने के लिये उतरे.

मिसबाह उल हक ने अपने स्टार ऑफ स्पिनर सईद अजमल से गेंदबाजी की शुरुआत करायी लेकिन दूसरे छोर से बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान लगातार आठ ओवर किये और इस बीच दो विकेट भी लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें