नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को स्कोरर कौशिक साहा के निधन पर शोक व्यक्त किया. साहा का शुक्रवार को कोलकाता में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. साहा 52 वर्ष के थे और उन्हें दिल का दौरा पड़ने से दो दिन पहले मधुमेह से संबंधित उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, वह हमेशा पसंदीदा अधिकारियों में से एक रहेंगे. बीसीसीआई दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है.
साहा ने स्कोरर के रूप में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त 500 से अधिक मैचों तथा 16 टेस्ट मैचों में अपनी सेवाएं दी. कोलकाता में हाल में खेले गये गुलाबी गेंद के टेस्ट मैच में भी वह स्कोरर थे.