21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूजीलैंड दौरे के लिए T-20 टीम इंडिया का एलानः धौनी शामिल नहीं, रोहित शर्मा की वापसी, सैमसन हुए बाहर

मुंबईः न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की, जबकि चयनकर्ताओं ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया .इस दौरे से भी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने दूरी बनायी है. पांच […]

मुंबईः न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को भारत की 16 सदस्यीय टी-20 टीम में उप-कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापसी की, जबकि चयनकर्ताओं ने केरल के बल्लेबाज संजू सैमसन को बाहर कर दिया .इस दौरे से भी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी ने दूरी बनायी है.

पांच सदस्यीय चयनकर्ताओं का पैनल तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम में वापस लाया, जिन्हें रोहित की तरह ही श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया था.

विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पुणे में तीसरा टी-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने छह रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज ऑकलैंड में 24 जनवरी से शुरू होगी. चयन समिति ने वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा अभी नहीं की है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय टी-20 टीम में कोई चौंकाने वाला चेहरा नहीं है. संजू सैमसन की जगह रोहित शर्मा टीम में आये, बाकी सभी खिलाड़ी टीम में बने रहे.

भारत इस दौरे में न्यूजीलैंड टीम के साथ आठ सीमित ओवरों के मैच खेलेगी जिसमें पांच टी-20 और तीन वनडे मैच शामिल हैं. टीम इंडिया इस दौरे में दो टेस्ट मैच भी खेलेगी. न्यूजीलैंड में टीम इंडिया दौरे की शुरुआत पांच टी-20 मैचों की सीरीज से करेगी. न्यूजीलैंड दौरे के लिए

भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें